You must have heard this many times that many people took the risk of job and started their work in which they were successful. Today we are going to tell you the story of one such person. Meet 26-year-old jayaguru Achar Hinder. He previously worked as a civil engineer in a private company. His salary was very less. 22,000 rupees. One day in the year 2019, he decided to leave the job. And started earning money from cow dung.
आपने ये कई बार सुना होगा कि कई लोगों ने जॉब (Job) का रिस्क (Risk) लिया और अपना काम शुरु कर दिया जिसमें वो कामयाब हुए। आपको आज ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं। 26 साल के jayaguru Achar Hinder से मिलीए। ये पहले एक प्राइवेट कंपनी में civil engineer के तौर पर काम करते थे। इनकी सैलरी बहुत कम थी। 22,000 रुपए । इस सैलरी में अपना और परिवार का खर्चा निकालना बहुत मुश्किल हो रहा था। साल 2019 में एक दिन उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला कर लिया। और गाय के गोबर (Cow Dung) से पैसा कमाने लगा।
#jayaguruAcharHinder #successstory #cowdung